RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू

3/8/2019 10:49:16 AM

ग्वालियर:  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम में शुरू हुई। बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित हैं। सह सरकार्यवाहक मनमोहन वैद्य ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बैठक में इस बाद दो प्रस्ताव आएंगे, पहला प्रस्ताव सबरीमाला मंदिर को लेकर और दूसरा कुटुम्ब व्यवस्था को लेकर आएगा।



इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिवेदन भी रखे जाएंगे। यहां बता दें कि बैठक की तैयारियों को लेकर भागवत व अन्य केन्द्रीय पदाधिकारी 2 मार्च को ही ग्वालियर में आ गए थे। सभा की बैठक में 1400 से अधिक प्रतिनिधि पहुंचे हैं।


 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR