RTI एक्टिविस्ट को कोर्ट ने भेजा जेल, 16 समन के बाद भी नहीं दी थी गवाही

8/9/2018 6:47:51 PM

ग्वालियर : आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है क्योंकि उन्होंने कोर्ट द्वारा लगाया गया 200 रुपए जुर्माना नहीं भरा था, ये जुर्माना कोर्ट ने पीएमटी फर्जीवाड़ा मामले में गवाही नहीं देने पर लगाया था।

दरअसल, डॉक्टर राहुल यादव को हायर सेकेंड्री में पूरक के बावजूद पीएमटी में सेलेक्शन हो गया था, मामले में अब तक 29 लोगों की गवाही हो चुकी है, जबकि आशीष चतुर्वेदी की मांग थी कि पहले कुछ और लोगों को पक्षकार बनाया जाए, उसके बाद ही वह गवाही देंगे।

इस पर एडीजे कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए उन पर 200 रुपए जुर्माना लगाया था, आशीष ने जुर्माना देने से भी मना कर दिया, तब एडीजे अभय कांत पाण्डेय की कोर्ट ने आशीष को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया है। इससे पहले आशीष को कोर्ट ने अन्य मामलों में 16 बार समन जारी किया था। लेकिन, हर बार वह कोई न कोई बहाना बनाकर निकल जाते थे। जिसके बाद कोर्ट ने ये कार्यवाही की है।

Prashar

This news is Prashar