सूरजपुर में थोड़े कर्मचारी के भरोसे RTO ऑफिस, बढ़ते काम के साथ मैन पावर की किल्लत

2/20/2022 4:41:21 PM

सूरजपुर: परिवहन विभाग में स्वीकृत पदों में केवल 60 प्रतिशत कर्मचारी कार्यरत हैं। इसलिए वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, पासिंग और वाहन संबंधी दस्तावेज के कामों में परेशानी आ रही है। इसके चलते आरटीओ कार्यालय में आने वाले वाहन मालिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सुरजपुर जिला अस्तित्व में आने के बाद परिवहन कार्यालय की शुरुआत 2012 में हुई थी।  

थोड़े कर्मचारी के भरोसे RTO ऑफिस

स्थापना के बाद से ही कार्यालय में कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या कम है। सुरजपुर के परिवहन विभाग में कुल 9 पद स्वीकृत किए गए हैं।जिसमें से केवल 3 पद भरे गए हैं और शेष पद खारी हैं। पूरा RTO कार्यालय मात्र 3 स्टाफ के भरोसे चल रहा है। नए वाहनों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। हर दिन लगभग 100 से 200 नागरिक वाहन पंजीकरण, लाइसेंस नवीनीकरण, नए लाइसेंस और अन्य काम के लिए आते हैं। इसलिए उन्हें इंतजार करना पड़ता है। इसके साथ ही लगातार चक्कर भी लगाने पड़ते हैं। RTO के अधिकारी इसकी जानकारी अपने मुख्य ऑफिस में कर चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक स्टाफ बढ़ाने को लेकर विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है और तीन लोगों के भरोसे ही पूरा आरटी ओ ऑफिस संचालित हो रहा है। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh