एक्सीडेंट का कारण जानने के लिए RTO ने School Bus में किया सफर, खामियां जानकर जिम्मेदारों को लगाई फटकार

4/8/2022 4:27:29 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): स्कूल बसों में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन हो सके इसके लिए छिंदवाड़ा आरटीओ निशा चौहान खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी सिलसिले में आरटीओ निशा चौहान हर दिन अलग-अलग स्कूलों की बसों में बैठकर सफर कर रही हैं। जिसके चलते शुक्रवार सुबह निर्मल पब्लिक स्कूल की बसों में चेकिंग की गई। बता दें कि गुरुवार को निर्मल पब्लिक स्कूल की बस का एक्सीडेंट हो गया था हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।

आरटीओ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज निर्मल पब्लिक स्कूल की बस में सफर किया गया और खामियां पाए जाने पर ड्राइवर व कंडक्टर को फटकार लगाई गई। साथ ही स्कूल संचालक को फटकार लगाकर बस को फिट करवाने के निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार आरटीओ निशा चौहान द्वारा जिले भर में चेकिंग के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं, जो टीमें स्कूल बसों में स्पीड गवर्नर से लेकर सीसीटीवी और अन्य चीजों में कमियां मिलने पर बसों के परमिट रद्द कर देने के निर्देश दे रहे हैं। वहीं यह टीम आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी।

meena

This news is Content Writer meena