बवाल तो होना ही था...अमित शाह के पुतला दहन की तैयारी में थे कांग्रेसी, भाजपाइयों ने जला दिया राहुल गांधी का पुतला
Saturday, Dec 21, 2024-05:14 PM (IST)
दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह का देश में विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में दमोह में भी कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
लेकिन इस दौरान सब उलट फेर हो गया। क्योंकि जब कांग्रेसियों ने भाजापा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के सामने अमित शाह का पुतला दहन करना चाहा तब भाजपाइयों ने कांग्रेस के धरना स्थल आकर राहुल गांधी का पुतला फूंक दिया।
इस दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं आमने सामने आ गए और दोनों ही दलों में जमकर हंगामा और खींचतान हुई। वहीं दमोह पुलिस को भी आंदोलनकारियों ने दौड़ा दौड़ा थका दिया।