CM शिवराज के पुतला दहन पर बवाल, पुलिस और मिर्ची बाबा के समर्थकों के बीच झड़प

2/9/2022 12:20:52 PM

रीवा(सुभाष मिश्रा): रीवा में सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन व अर्थी को लेकर जमकर हंगामा हो गया। पुलिस की रोक पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। यह अर्थी और पुतला दहन का कार्यक्रम मिर्ची बाबा के नेतृत्व में कांग्रेसी सहित उनके समर्थक कर रहे हैं। जमकर हंगामें के बीच गिरफ्तारी देने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस फोर्स शहर की मुख्य सड़कों पर तैनात है, आंदोलनकारी अब अर्थी व पुतला दहर भूल भजन में जुटे हुए है। मानस भवन में घंटों से विरोध प्रदर्शन जारी है।

PunjabKesari

बता दें कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराम्यानंद गिरी महारात मिर्ची बाबा सोमवार को रीवा प्रवास पर पहुंचे थे, इस दौरान उनका कार्यक्रम जिले की गौशालाओं के निरीक्षण का था, वह जिले की विभिन्न गौशालाओं में पहुंचे जहां देखा गया कि कहीं तो गौशालओं में गौवंश है ही नहीं और उनके नाम से बजट का उपयोग किया जा रहा है तो कहीं ऐसी स्थिति है कि गौवंश दाना-पानी बिना मर रहे हैं। इस बात को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए मिर्ची बाबा सहित उनके समर्थकों ने मंगलवार को शिवराज सरकार की अर्थी निकालने व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतला दहन कर विरोध करने की बात कही थी और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विरोध किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News