डाकू का ऐलान- ''बिना वेतन बॉर्डर पर भेजे सरकार, पाकिस्तान को धूल चटा दूंगा''

2/21/2019 11:27:08 AM

ग्वालियर: पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश है। आतंकियों को पालने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए देश की आम जनता भी गुस्से में है और बदले की मांग उठ रही है। इस बीच कभी चंबल के बीहड़ों पर राज करने वाले पूर्व दस्यु सरगना मलखान सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले से आहत होकर पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है। बीहड़ों में कुख्यात रहे पूर्व डाकू मलखान सिंह ने कहा है कि 'वह अपने 700 साथियों के साथ पाक से जंग लड़ने को तैयार हैं।'
 


आम आदमी की तहर जीवन बीता रहे मलखान
उन्होंने ये ऐलान कानपुर में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के एक कार्यक्रम के वक्त किया। उन्होंने कहा कि 'मध्य प्रदेश में 700 बागी (डाकू) बचे हैं, जिनके साथ वह सीमा पर मरने के लिए तैयार हैं। मलखान सरेंडर करने के बाद एक आम आदमी की तरह जिंदगी बिता रहे हैं। वो खेती कर अपना जीवन चला रहे हैं। कभी बैंक की लाइन में भी लगे दिखाई देते हैं, जिन्हे देख लोग चौंक जाते हैं। वो एक राजनीतिक दल का भी सपोर्ट कर चुके हैं।

 

देश के लिए बॉर्डर पर मरने को तैयार हैं मलखान
मीडिया से बात करते हुए मलखान ने कहा कि 'अगर सरकार हमें अनुमति दे तो हम बिना शर्त, बिना वेतन के अपने देश के लिए बॉर्डर पर मरने को तैयार हैं। हमसे लिखवा लिया जाए कि हम मारे जाएं तो कोई जुर्म नहीं। बचा हुआ जीवन हम लगाने को तैयार हैं। अगर इसमें पीछे हट जाए तो नाम मलखान सिंह नहीं है। हम चाहते हैं कि हमें बॉर्डर पर भेजा जाए।'

 

suman

This news is suman