Video: साध्वी प्रज्ञा ने पत्रकारों को कहा बेईमान, भड़के मीडियाकर्मियों ने की कार्रवाई की मांग

9/18/2019 6:28:43 PM

सीहोर(शैलेंद्र विश्वकर्मा): भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर से अपने बड़बोलेपन के कारण कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। इस बार किसी नेता या शहीद पर बयानबाजी के कारण नहीं बल्कि उन्होंने सीधा सीहोर के पत्रकारों पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीहोर के पत्रकारों को ऑफ कैमरा बेईमान कह दिया। साध्वी प्रज्ञा का यह बयान सामने आते ही सीहोर के सारे पत्रकारों ने साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ नारेबाजी की और एकजुट होकर तहसीलदार और कोतवाली टी आई मनोज मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।



ये है पूरा मामला
दरअसल मगंलवार को पीएम मोदी के जन्मदिन पर भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सीहोर पहुंची थी। वहां उन्होंने ऑफ कैमरा लोगों से बातचीत के दौरान सीहोर के पत्रकारों को सबसे बड़ा बेईमान कर दिया। वहीं इस आरोप को साध्वी प्रज्ञा की खुन्नस बताया जा रहा है। क्योंकि कुछ दिन पहले अपने शौचालय बयान के कारण साध्वी प्रज्ञा की खूब किरकिरी हुई थी। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ खुद पीएम मोदी ने भी उन्हें डांट लगाई थी। उनका यह बयान सीहोर के पत्रकारों ने ही वायरल किया था। उसके बाद से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का यह पहला सीहोर दौरा था। 

meena

This news is Edited By meena