सैफ, शर्मिला को देनी होगी प्रॉपटी की जानकारी, 12 मार्च को सुनवाई

2/21/2019 12:34:06 PM

भोपाल:  नवाब की निजी प्रापर्टी पर चल रहे विवाद को लेकर शर्मिला, सैफ अली खान के वकीलों ने अपर कमिश्नर राजेश जैन की कोर्ट में वकालतनामा प्रस्तुत कर दिया है। अगली सुनवाई की तारीख 12 मार्च रखी गई है। इस दिन नवाब परिवार के वकील प्रॉपर्टी संबंधी जानकारी प्रस्तुत कर सकते हैं।



ये है मामला
दरअसल सीलिंग एक्ट के दौरान नवाब के वारिसों पर कई जगह जमीनों की जानकारी छिपाने के आरोप है। इस वजह से जमीनें सीलिंग एक्ट में नहीं आ पाईं थीं। हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद अपर कमिश्नर राजेश जैन ने इस मामले की सुनवाई कोर्ट में शुरू कर दी थी। नवाब के वारिसों को रिकार्ड छिपाने संबंधी नोटिस जारी किए गए थे। इस संबंध में वकालतनामा प्रस्तुत हो गया है।


 

हाईकोर्ट की तरफ से मांगी गई जानकारी के बाद तत्कालीन संभाग कमिश्नर कवींद्र कियावत ने भोपाल कलेक्टर डॉ सुदाम खाडे से नवाब की निजी जमीनों की जानकारी मांगी थी। जिले के 31 गांवों में नवाब की जमीनों की करीब 1500 एकड़ जमीन की जानकारी भेजी गई। इसके बाद ही नवाब परिवार के शर्मिला, सैफ अली खान व अन्य को नोटिस जारी कर प्रॉपर्टी की जानकारी देने के निर्देश दिए गए थे।
 

 

suman

This news is suman