साजा SDM का बाबू 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB की टीम की बड़ी कार्रवाई

2/28/2022 7:35:57 PM

बेमेतरा: बेमेतरा जिले के साजा एसडीएम एवं तहसील कार्यालय में कई दिनों से पैसों लेने का सिलसिला चल रहा था। शिकायत पर एसीबी की टीम ने दबिश दी तो बेमेतरा SDM कार्यालय में पदस्थ बाबू को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी मिली है कि आरोपी बाबू एक किसान से जमीन डायवर्सन के लिए 1 लाख रूपये की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत ACB में किये जाने के बाद यह कार्यवाही की गई।

यह मामला बेमेतरा जिले के साजा तहसील कार्यालय का है। जहां एच एस कश्यप एसडीएम के लिपिक के पद पर कार्यरत है। बाबू एक किसान से जमीन के डायवर्सन के लिए 1 लाख रूपये की मांग कर रहा था। किसान ने अधिकारी के नाम पर मांगे जा रहे इस रिश्वत की शिकायत ACB में कर दी थी। जिस पर सारे मामले की जांच करने के बाद 50 हजार रूपये में बात बनी। आज एसीबी की टीम ने किसान को पैसा देकर एसडीएम कार्यायल के बाबू के पास भेजा। जहां जमीन डायवर्सन के नाम पर 50 हजार की रिश्वत लेते एच एस कश्यप को ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

meena

This news is Content Writer meena