सलूजा का दावा: बिजली आपूर्ति में हुआ पिछली सरकार की तुलना में सुधार

6/5/2019 4:19:02 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने आज कहा कि, राज्य में पिछली सरकार के मुकाबले बिजली की आपूर्ति व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हुआ है और भाजपा इस मुद्दे पर दुष्प्रचार कर रही है। सलूजा ने आगे कहा कि, कांग्रेस सरकार ने मांग एवं आपूर्ति, घोषित एवं कटौती के साथ ही बिजली अधोसंरचना के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय काम किया है। पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा बिजली की आपूर्ति की गई है।

बीजेपी पर लगाई आरोपों की झड़ी
भाजपा बिजली को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2019 में जनवरी से मई की अवधि में कुल 32987.9 मिलियन यूनिट विद्युत प्रदाय किया गया, जो पिछले वर्ष 2018 में इसी अवधि में प्रदाय 29207.57 मिलियन यूनिट से 12.9 फीसदी अधिक रहा। वहीं वर्ष 2019 में जनवरी से मई की अवधि में 14089 मेगावाट अधिकतम मांग दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज की गई अधिकतम मांग 12123 मेगावाट से 16.2 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने दावा किया कि बिजली जाने व कटौती की शिकायतें प्रदेश के कुछ हिस्सों से आ रही हैं, लेकिन राज्य सरकार विद्युत वितरण और सुधार में गुणवत्ता, तत्परता और त्वरित गति लाने के लिए कई ठोस कदम उठा रही है। 

suman

This news is suman