ये बुजुर्ग बड़े-बड़ों को पिला रहा पानी, जो 25 साल में नहीं कर पाते..ये 55 साल में कर रहे

2/26/2021 7:11:35 PM

सीहोर/आष्टा(रायसिंह मालवीय): आज की दौड़ धूप वाली जिंदगी में हर कोई आरामदायक जिंदगी की चाहत रखता है। बात यदि लंबी यात्रा की हो तो हवाई जहाज, रेल , कार बस आदि का ही चयन करेगा, लेकिन सीहोर जिले की आष्टा में डोड़ी की सड़क पर साइकिल पर हजारों किलोमीटर का सफर तय करने वाले 55 वर्षीय इस शख्स ने सभी को चकित कर दिया।



बताया जा रहा है कि मूलचंद कुशवाहा रायसेन जिले के बैगमगंज के रहने वाले हैं। वे माता के भक्त हैं और पिछले चार साल से वैष्णो देवी, गंगा सागर की यात्रा तय कर चुके हैं। इसी कड़ी में वे अबकी बार उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।



उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन बाद वे गुरुवार सायंकाल से उज्जैन से सलकनपुर के लिए निकले हैं। जहां वे माता रानी के दर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश मे अमन चैन और भाई चारा बना रहे यही कामना मातारानी से करता हूं।

meena

This news is Content Writer meena