राजीव गांधी पर PM मोदी की टिप्पणी से नाराज सैम पित्रोता, कहा- यह बेहद शर्मनाक

5/6/2019 11:58:16 AM

इंदौर: पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मुखिया सैम पित्रोदा ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर निराशा व्यक्त की है जिसमें उन्होंने राजीव गांधी को मरते वक्त भ्रष्टाचारी बताया था। 



रविवार को इंदौर में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में सैम पित्रोदा ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी के बारे में जो कहा उससे हम आहत हुए हैं। आमतौर पर प्रधानमंत्री देश के लोगों के लिए बोलता है। यह बहुत बड़ी जवाबदेही है। वह इस तरह की बातें नहीं बोल सकते हैं। लेकिन कल उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि आपके पिता मरते वक्त नंबर वन भ्रष्ट थे।'



पित्रोदा ने आगे कहा, 'उन्होंने ऐसा क्यों कहा? हमें उनके बयान पर शर्मिंदगी है। मैं भी गुजराती हूं और गांधी जी के राज्य से आता हूं। इस राज्य के लोग इतना झूठ बोल सकते हैं और इस तरह की बाते कर सकते हैं। यह हमें शर्मिंदा करते हैं।'



कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि मोदी ने संभावित हार की हताशा में मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार की हैं। उनकी भाषा से देश शर्मिंदा हुआ है। शोभा ओझा ने आज पीएम मोदी के उस भाषण को बेहद निम्न स्तरीय बताते हुए कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी के बारे में कहा था कि भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवन समाप्त हुआ है।



बता दें कि उत्तर प्रदेश की एक रैली में कथित बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बिना पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था 'देश आपके पिता को बेशक 'मिस्टर क्लीन' के नाम से जानता है, लेकिन मिस्टर क्लीन का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था।'

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR