JEE Main Result 2022: इंदौर के सम्यक रहे प्रदेश टॉपर, IIT मुंबई से करना चाहते हैं बीटेक

7/13/2022 1:29:30 PM

इंदौर (गौरव कंछल): देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (JEE) मेन जून-2022 के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (national tesing agency) ने रविवार रात जारी कर दिए। इंदौर के सम्यक जैन (samyak jain) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन यानि (जेईई) मेंस में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। बीई-बीटेक परीक्षा (B-TECH Exam) के रिजल्ट में सम्यक ने 99.995 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप किया है। 99% के इंदौर से करीब 20 विद्यार्थियों को सफलता मिली है।

कोरोना के दौरान भी जारी रखी तैयारियां

जेईई मेंस का रिजल्ट जारी किया गया और इंदौर के सम्यक जैन ने मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा पर्सेंटाइल हासिल करते हुए प्रदेश में टॉप किया। सम्यक ने दो वर्ष परीक्षा की तैयारी की। कोरोना के दौरान भी उन्होंने अपनी तैयारियां जारी रखी। आईआईटियन बड़े भाई से मार्गदर्शन मिलने के बाद सम्यक ने शिक्षकों की सहायता से ऑफलाइन तैयारी की। जेईई मेंस आईआईटी में पहुंचने का पहला पायदान है और इसमें पूरे प्रदेश में टॉप करने के बाद सम्यक अब जेईई एडवांस की तैयारी में जुट हैं। उन्होंने बताया कि जेईई एडवांस में अच्छे पर्सेंटाइल हासिल कर वे आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बीटेक करना चाहते हैं।

 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh