रेत माफियाओं ने घर में घुसकर आदिवासी महिला सरपंच को पीटा

9/16/2018 11:50:36 AM

छतरपुर :  जिले के अलीपुरा थाना के अंतर्गत ग्राम टीला में दबंग रेत माफियाओं ने गांव की आदिवासी महिला सरपंच के घर में घुसकर उसे और उसके परिवार को बुरी तरह से पीटा। वहीं महिला के बेटे को घर से दूर ले जाकर कैद कर लिया है। इस पूरे मामले का चिंताजनक पहलू ये है कि पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जानकारी के अनुसार अलीपुरा थाना क्षेत्र में यह घटना उस समय घटी जब रात में ग्राम टीला की आदिवासी महिला सरपंच लली आदिवासी अपने घर में थी।

तभी ग्राम पंचायत के अंतर्गत बहने वाली धसान नदी से रेत का अवैध रुप से उत्खनन करने वाले रेत माफिया बदमाशों सहित उसके घर जा पहुंचे। घर के बाहर गाली गलौच करते हुए आरोपी सरपंच के घर में घुस गए और उसे पकड़कर पीटना शुरु कर दिया। आदिवासी महिला सरपंच पंचायत क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन नही करने दे रही थी, पिछले दिनों कलेक्टर के आदेश पर टीला में रेत का एक अवैध भंडार जब्त कराया गया थाा। इसी भंडार को रेत माफिया उठाना चाहते थे और सरपंच उन्हें इस भंडार से रेत उठाने नहीं दे रही थी। इसी बात को लेकर रेत माफिया उसे सबक सिखाने के लिए मौके की तलाश में थे और मौका मिलते ही वे उसके घर में जा घ्से और मारपीट करने लगे। मारपीट की इस घटना की सूचना अलीपुरा पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई रुचि नहीं ली। 

 

suman

This news is suman