आज नहीं तो कल जेल जाएंगे संजय पाठक- जीतू पटवारी, कांग्रेस जल्द करेगी शिकायत

Thursday, Sep 18, 2025-04:36 PM (IST)

भोपाल : 400 करोड़ के पैनल्टी मामले में फंसे भाजपा विधायक संजय पाठक को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल संजय पाठक को जेल जाना ही पड़ेगा। जीतू पटवारी कटनी गुरुवार को जिले के बहोरीबंद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने विजयरावगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक पर जमकर निशाना साधा।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने कहा कि विधायक संजय पाठक को आज नहीं तो कल जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने हाईकोर्ट के जज को खरीदने की कोशिश की है यह बात खुद जज ने कहीं है। यह अपने आप में अपराध है। इसके लिए उन्हें जेल जाना चाहिए। कांग्रेस मामले में जल्द ही इस प्रकरण की शिकायत करेगी।

पटवारी ने आगे कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज है। शहडोल, अनूपपुर और उमरिया में जो कोल का अवैध कारोबार चल रहा है यह जगजाहिर है। शासन प्रशासन को माफियाओं ने घेर लिया है। कलेक्टर आता है, वो जनता की बजाय उन उद्योगपतियों की ड्यूटी कर रहे हैं, जिनके पास कोल माइन हैं, रेते का ठेका है। पूरे मध्य प्रदेश में माफिया राज है। करप्शन का बोलबाला है।

PunjabKesari

बता दें कि पूरा विवाद अवैध खनन के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दायर रिट याचिका से जुड़ा है। याचिकाकर्ता आशुतोष दीक्षित ने आर्थिक अपराध शाखा (EOW), भोपाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने समयसीमा में जांच पूरी नहीं की। इस मामले में विधायक संजय पाठक ने भी हस्तक्षेप की मांग करते हुए हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया था, जबकि वह याचिका में पार्टी नहीं थे। विधायक संजय पाठक ने जस्टिस से संपर्क करने की कोशिश की। इसके बाद जज ने खुद को इस मामले से अलग कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News