इमली बाजार में अतिक्रमण हटाने के विरोध में बीच सड़क पर बैठे संजय शुक्ला, कहा- बारिश के बाद की जाए कार्यवाही

7/15/2022 6:12:40 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में जहां चारों ओर बारिश का कहर है वहीं दूसरी ओर चलती बारिश में इंदौर की निगम टीम जनता के सहयोग और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा रही है। इसके बाद भी बारिश में भी अतिक्रमण दस्ता इमली बाजार क्षेत्र में तोड़फोड़ करने पहुंच गया। इसके विरोध में इंदौर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला द्वारा नगर निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर सड़क पर उतरते हुए लोगों के साथ विरोध दर्ज कराया।  साथ ही वह भी चौराहे पर ही कुर्सी लगाकर बैठ गए और कहा जब तक बारिश का मौसम चल रहा है। आमजन को परेशान ना किया जाए।

इंदौर में फिर एक बार कांग्रेसी महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला द्वारा नगर निगम पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा गया है कि नगर निगम अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आमजन को लगातार परेशान किया जा रहा है और इसी के तहत राजवाड़ा से लेकर इमली बाजार चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण में बाधक आ रहे निर्माणों को नगर निगम के तमाम बल के साथ तोड़ने के लिए पहुंची था।



जब वहां से गुजर रहे थे तब उन्होंने देखा कि आम जनता नगर निगम से गुहार लगा रहे हैं तो तुरंत वह अपनी कार से नीचे उतरे और लोगों से बातचीत करते हुए नगर निगम अमले से कहा कि जब तक बारिश का मानसून चल रहा है तब तक इन्हें राहत दी जाए ताकि बारिश के मौसम में यह परेशान ना हो सके उनकी बात सुनकर खेर नगर निगम ने अपनी रिमूवल की कार्रवाई को रोक दिया और वहां से चले गए।

meena

This news is Content Writer meena