नया जिला Sarangarh-Bilaigarh जल्द आएगा अस्तित्व में, ओएसडी की नियुक्ति के बाद काम में आई तेजी
Saturday, Apr 30, 2022-03:22 PM (IST)

रायगढ़ (पुनीराम रजक): सारंगढ़-बिलाईगढ़ नया जिला बहुत जल्द अस्तित्व में आ जाएगा। नये जिले के लिए ओएसडी की नियुक्ति से सारंगढ़- बिलाईगढ़ नये जिले के लोग खासे उत्साहित है। ओएसडी ने अलग -अलग स्थलों का अवलोकन कर नये जिला कार्यालय के लिए जगह चिंहित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दरअसल सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला घोषित होने के साथ ही रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे लोगों में नये जिले के अस्तित्व में आने को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई थी।
नये जिले को लेकर लोगों में खासा उत्साह
छत्तीसगढ़ शासन ने ऐसे सभी नये जिलों के लिए ओएसडी नियुक्त कर दिया है। रायगढ़ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार का कहना है कि ओएसडी नियुक्त होने के साथ ही सभी प्रकार की अफवाहें भी खत्म हो गई, लोग काफी खुश हैं। ओएसडी राहुल वेंकट ने सारंगढ़ में अलग-अलग शासकीय भवनों का अवलोकन कर नये जिला कार्यालय के लिए भवन चिंहित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीन -चार महीने में नया जिला पूरी तरह से अस्तित्व में आ जाएगा। कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं है।राजनीतिक विरोधी अफवाहें फैला रहे थे। ओएसडी की नियुक्त होने के बाद सभी अफवाहों पर विराम लग गया है।