सरताज को कांग्रेस ने दिया इस सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर

11/8/2018 11:47:55 AM

जबलपुर: मध्य प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने कई  नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रदेश की दो सीटों को लेकर सियासत गरमाई हुई है।वहीं बीजेपी से नाराज दिग्गज नेताओं पर कांग्रेस भी डोरे डाल रही है और लिस्ट का इंतजार कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल की गोविंदपुरा सीट और सरताज सिंह की सिवनी मालवा सीट को लेकर घमासान मचा हुआ है। वहीं सरताज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस ने इटारसी और होशंगाबाद से टिकट का ऑफर दिया है। सरताज सिंह ने साफ कहा वो चुनाव तो लड़ेंगे, लेकिन सिवनी मालवा से अब खड़े नहीं होंगे। आख़िरी फैसला कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद ही किया जाएगा।


कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं सरताज 
बीजेपी से नाराज सरताज सिंह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। बीजेपी की तीसरी सूची का  इंतजार किया जा रहा है। पार्टी उन्हें टिकट कटने के संकेत पहले ही दे चुकी है, वहीं सरताज ने भी पार्टी को दो टूक जवाब दिया है।  इसको लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच कांग्रेस भी इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश में है।

 
 

suman

This news is suman