अब सट्टा बाजार ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, कांग्रेस को 116 से 120 सीटें मिलने का अनुमान

11/30/2018 12:05:35 PM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। वहीं विधानसभा चुनाव होने के बाद सट्टा बाजार में भारी उछाल आया है। सट्टा बाजार का रूख प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जा रहा है। मतदान के पहले भी सट्टा बाजार शिवराज सरकार के खिलाफ था। मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस आसानी से प्रदेश में सरकार बना सकती है। सटोरियों द्वारा कांग्रेस को 116 से 120 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

विधानसभा चुनाव के कुछ दिनों पहले से ही सट्टा बाजार का झुकाव कांग्रेस की ओर है। मतदान के एक दिन के बाद से ही सट्टा बाजार की रिपोर्ट ने बीजेपी में हड़कंप ला दिया है। सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी को 101 सीटें ही मिलने का अनुमान है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने पर सट्टा खेलने वालों के लिए भाव एक रुपए चल रहा है। वहीं बीजेपी के लिए भाव 1 रुपए 10 पैसे लगाया जा रहा है। अगर कांग्रेस इस आंकड़े को छूने में कामयाब होती है तो सटोरिए जीतने वाले को एक रूपए 70 पैसे के हिसाब से रकम देंगे। अगर बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पाती है तो बुकी दो रूपए 15 पैसे देंगे। इस प्रकार बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है।
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar