SC/ST ACT : शिवराज के बाद सिंधिया ने भी बदले सुर, कहा- गलत कार्रवाई नहीं होने देंगे

9/21/2018 7:28:21 PM

शिवपुरी : मध्यप्रदेश में तेज होते सवर्ण आंदोलन के कारण सभी पार्टी के नेताओं के सुर बदलते जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले एससी एसटी एक्ट को लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनों ही सावधान हो गए है। कुछ समय पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि एससी एसटी एक्ट में बिना किसी जांच के गिरफ्तारी नहीं होगी। अब कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि SC/ST ACT के अन्तर्गत प्रदेश के किसी भी व्यक्ति पर गलत कार्यवाही नहीं होंने देंगे।

सिंधिया ने सपाक्स कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि केवल शिवपुरी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में इस एक्ट के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति पर गलत कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी। बता दें सिंधिया एक रैली को संबोधित करने शिवपुरी पहुंचे थे। जहां सपाक्स नेताओं ने उनकी गाड़ी का घेराव कर नारेबाजी की औऱ बाद में सिंधिया से चर्चा की। जल्द ही मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके कारण भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियां सभी वर्गों के लोगों को साथ लाने के लिए जुट गई हैं।

 

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar