बीजेपी और कांग्रेस के गले की फ़ांस बनता जा रहा एससी-एसटी एक्ट

8/31/2018 2:46:40 PM

विदिशा : एससी-एसटी एक्ट को लेकर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सपाक्स संघ लगातार एक्ट के खिलाफ विरोध कर अपनी राजनैतिक जड़ें मजबूत कर रहा है। विदिशा में सपाक्स संघ के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पर्चे चिपकाए और कांग्रेस-बीजेपी को वोट न देने की अपील की। वहीं मंत्री रामपाल सिंह से जब सपाक्स के विरोध को लेकर पूछा गया तो वो भी जवाब देने से कतराते हुए नज़र आए।


सपाक्स कार्यकर्ता प्रवेंद्र का कहना है कि एससी एसटी एक्ट का समर्थन करने वाले हमारे घर वोट मांगने न आएं। हम कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही वोट नहीं देंगे। आगामी चुनाव में हम सभी नोटा या फिर सपाक्स का कोई कार्यकर्ता अगर चुनाव लड़ता है तो उसे ही वोट देंगे। वहीं कार्यकर्ता हेमंत राजपूत का कहना है कि इस एक्ट में हम बेगुनाह होते हुए भी जेल जाएंगे। ऐसे एक्ट के समर्थन करने वाले दलों को वोट नहीं देना ही हम सब के लिए सही है।

 

 

rehan

This news is rehan