भारी बारिश के चलते प्रदेश के दो जिलों में स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

9/14/2019 11:46:06 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कुछ जिलों में हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों से संपर्क टूट गया है। नदी नाले उफान पर हैं। आलम यह है लोगों के घर, गांव, स्कूल सभी जगह पानी से भर गए हैं। बारिश से बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रदेश के इंदौर जिले के शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी तक के सारे निजी और सरकारी स्कूलों में 14 सितंबर की छुट्टी की घोषणा की है।

वहीं प्रदेश के मंदसौर जिले में भी पिछलें 3-4 दिन से भारी बारिश हो रही है। जिले में बाढ़ जैसे हालात है। शिवना नदी उफान पर है। सड़कों पर पानी ही पानी है। जिले में भारी बारिश के चलते प्रशासन ने जिले के सारे स्कूल कॉलेजों में आज यानी 14 सितंबर की छुट्टी का ऐलान किया है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश से शिवना नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि वो पुल के ऊपर तक आ गया है और पास बने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के अंदर तक जाना शुरु हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News