जय श्रीराम नहीं, गुड मॉर्निंग बोल”… स्कूल संचालक ने छात्र को पीटा, जबलपुर में हंगामा
Sunday, Nov 23, 2025-04:32 PM (IST)
जबलपुर। (विवेक तिवारी): मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पाटन के मिस्पा मिशन स्कूल में एक आठवीं कक्षा के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल संचालक ने छात्र को सिर्फ इसलिए सबके सामने पीट दिया क्योंकि उसने सुरक्षा गार्ड को “जय श्रीराम” कहा था और संचालक को “गुड मॉर्निंग” बोलते समय रिप्लाई नहीं मिलने पर भी उन्होंने छात्र के साथ मारपीट की।
जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शनिवार को स्कूल पहुँच गए और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विवाद बढ़ने पर पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुँची और संचालक राजेश खंडारे के खिलाफ शिकायत पर जांच शुरू कर दी।
छात्र प्रबल सिंह ठाकुर ने बताया कि वह रोज की तरह स्कूल आया और गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड को “जय श्रीराम” कहा। इसके बाद उसने संचालक राजेश सर को “गुड मॉर्निंग” कहा, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। आरोप है कि संचालक ने उसे दोनों कान पकड़कर, बाल खींचकर और थप्पड़ मारकर कहा कि — “कल से जय श्रीराम नहीं, सिर्फ गुड मॉर्निंग बोलना।
मामला सामने आने के बाद परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहले स्कूल और फिर पाटन थाने पहुँचे, जहाँ करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। बजरंग दल के रामनारायण लोधी ने कहा कि स्कूल में यह पहली बार नहीं है; इससे पहले छात्रों के हाथ में धागा बांधने पर भी आपत्ति जताई गई थी।
स्कूल के प्राचार्य सुनील दुबे ने सफाई देते हुए कहा कि छात्र को मारने का उद्देश्य नहीं था, केवल समझाइश दी गई थी। उनका कहना है कि स्कूल में रोज कई छात्र और परिजन आते हैं और बच्चे “जय श्रीराम” भी बोलते हैं। उन्हें सिर्फ सुरक्षा गार्ड को इस तरह संबोधित किए जाने पर आपत्ति थी।
पाटन थाना प्रभारी गोपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि शिकायत मिलने पर स्कूल संचालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

