मकर संक्रांति पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने की पतंगबाजी

1/15/2022 3:45:36 PM

इंदौर(गौरव कंछल): मकर सक्रांति के मौके पर देशभर में पतंग महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पतंग महोत्सव वैसे तो गुजरात का प्रसिद्ध है। परंतु इंदौर में भी मकर सक्रांति के मौके पर पतंगबाजी जमकर की जाती है शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में आज पतंगबाजी का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में मकर सक्रांति के मौके पर पतंगबाजी की।

PunjabKesari

शहर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय और शासकीय निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय में मकर सक्रांति के मौके पर छात्राओं और शिक्षकों द्वारा पतंगबाजी की गई। मकर सक्रांति के मौके पर छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक एकता का परिचय देते हुए। युवाओं से संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहने का संदेश देते हुए।
PunjabKesari

पतंगबाजी की मकर सक्रांति के मौके पर विभिन्न जगह पर सामूहिक तौर पर पतंगबाजी की जाती है। परंतु इस बार मकर सक्रांति के मौके पर कोरोना संक्रमण का साया नजर आया। शहर के बड़े आयोजन इस बार जहां प्रतिबंधित थे वहीं जगह-जगह पर छोटे-छोटे पतंगबाजी के आयोजन किए गए जिनमें लोगों ने परंपरा से जुड़ते हुए मकर सक्रांति का पर्व मनाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News