स्कूली छात्रों ने खोला प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा, अवैध वसूली के लगाए आरोप

7/19/2019 3:47:11 PM

इंदौर: इंदौर के नंदानगर क्षेत्र में मेरिट हायर सेकेंडरी स्कूल में स्थिति उस समय पेचिदा बन गई जब स्कूली छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बच्चों की यह नाराजगी स्कूल प्रबंधन द्वारा वसूली जा रही अवैध फीस को लेकर है।



दरअसल, स्कूल में पढ़ने वाले छात्र जिन साइकिल्स पर आते हैं उनकी पार्किंग की फीस स्कूल प्रबंधन द्वरा ली जा रही है। इतना ही नहीं बच्चों से 200 रुपए पार्किंग शुल्क वसूला जाता है, स्कूल नहीं आने पर 5 रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ही बच्चों की लगातार पिटाई की जाती है। बच्चों ने इसी से नाराज होकर शुक्रवार दोपहर स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया।

 

meena

This news is Edited By meena