स्कूल ने पढ़ाया CAA का पाठ, मोदी की तारीफ सुन भड़के NSUI ने की तोड़ फोड़

1/31/2020 2:09:07 PM

मंडला: मंडला के एक प्राइवेट स्कूल में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) का पाठ पढ़ाने और मोदी सरकार की तारीफ करने पर हंगामा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ शुरु कर दी। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो तुरंत थाना प्रभारी नीलेश दोहरे अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।



दरअसल, मंडला के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर CAA और NRC का पाठ पढ़ा रहीं हैं और मोदी सरकार की तारीफ कर रहीं है, जिसकी भनक एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को लग गई। उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्राचार्य से की। लेकिन कोई एक्शन ना लेने पर कार्यकर्ता भड़क गए और गुरुवार को खुद ही स्कूल पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नही उन्होंने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ भी कर दी। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को प्राप्त हुई वैसे ही थाना प्रभारी नीलेश दोहरे अपने दल के साथ विद्यालय पहुंचे जहां स्कूल में तोड़-फोड़ करने वाले एनएसयूआई के लोगों को रोका और समझाइश दी गई।

meena

This news is Edited By meena