सिंधिया ने प्रदेशवासियों से मांगी माफी, यूजर्स बोले- आ जाओ बीजेपी में

9/15/2019 12:21:04 PM

भोपाल: मप्र के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ट्वीट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने क्षमा पर्व पर ट्वीट कर माफी मांगी है। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे व्यवहार से मेरी किसी बात से आपको दुख पहुंचा हो या तकलीफ हुई तो मैं ह्रदय से क्षमाप्रार्थी हूं। सिंधिया के ट्वीट कर माफी मागंने के बाद एक यूजर्स ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने की सलाह दे डाली।

 

 

क्षमावाणी पर्व होता है
बता दें कि सिंधिया का यह ट्वीट क्षमावाणी पर्व को लेकर था। क्षमावाणी जैन धर्म का एक पर्व है। इसमें लोग रोजमर्रा की सारी गलतियों को भूल कर एक दूसरे से माफी मांगते हैं और एक दूसरे को माफ करते हुए लोग क्षमा पर्व को मनाते हैं। सिंधिया के इस ट्वीट के मायने भी जैन धर्म के लोगों के लिए थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसके सियासी मायने निकाल कर सिंधिया को ट्वीट कर तरह-तरह की नसीहत देने लगे।

ट्विटर यूजर स्वतंत्र लिखते हैं कि अरे भैया कैसी बातें कर रहे, शर्मिंदा न करो कांग्रेस पार्टी में मुझे आपसे अच्छा नेता कोई नहीं लगता है, मैं आपको ह्रदय से सम्मान करता हूं और आपका प्रशंसक भी हूं।

संदेश शेट्टी नाम के यूजर सिंधिया को सलाह देते हैं कि बस आ जाओ बीजेपी में।

यूजर किसान भाई लिखते हैं कि आपने एक बार पूजा का नारियल सड़क पर फेंका था...उसके लिए माफी कदापि नहीं.

राहुल वरद लिखते हैं कि सही आदमी गलत पार्टी में। 

 

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar