7 महीने बाद कांग्रेस दफ्तर पहुंचे सिंधिया, फिल्म तानाजी को टैक्स फ्री करने को लेकर कही बड़ी बात

1/17/2020 4:54:04 PM

भोपाल: कांग्रेस वरिष्ठ ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय के बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ता उनसे मिलने को बेचैन बैठे थे। जैसे ही सिंधिया कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और वहां भीड़ जमा हो गई। उनसे मिलने के लिए वहां गहमा-गहमी का माहौल बन गया। इसी बीच  उन्होंने अजय देवगण की फिल्म ताना जी को टैक्स फ्री करने को लेकर कहा कि किसी भी ऐतिहासिक फिल्म को जो गौरव बताती हो उसे राहत मिलनी चाहिए।



करीब 7 महिने बाद भोपाल में सक्रिय हुए सिंधिया ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उनसे छपाक के बाद तानाजी मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग पर राय पूछी तो उन्होंने बिना किसी मूवी का नाम लिए कहा कि ऐतिहासिक संदेश देने वाली फिल्में अच्छी होती हैं, लेकिन टैक्स फ्री करने का फैसला सरकार को लेना है।



वहीं बताया जा रहा है कि सिंधिया का प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर आने का क्रेज कार्यक्रताओं के सिर चढ़ कर बोल रहा था। सिंधिया का पीसीसी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और उन पर फूलों की बरसात की गई। सिंधिया से मिलने के लिए हंगामे की स्थिति बन गई और दफ्तर में दूसरी मंजिल का मीटिंग हॉल का एक गेट भी टूट गया।
 

meena

This news is Edited By meena