सीएम शिवराज को निकालनी चाहिए ‘क्षमा याचना यात्रा’- सिंधिया

7/29/2018 3:15:45 PM

भोपाल : एमपी की सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लगातार बैठकों के जरिए कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं। सिंधिया का कहना है कि कांग्रेस जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है और समिति के सदस्यों के साथ समन्वय तय कर रणनीति तैयार की जा रही है।

सीएम को निकालनी चाहिए क्षमा याचना यात्रा’
सिंधिया ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाएं, किसान और नौजवान के साथ-साथ हर कोई परेशान है और सीएम जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। सिंधिया ने यह भी कहा कि सीएम को प्रदेश में क्षमा याचना यात्रा निकालना चाहिए। अब वक्त आ चुका है कि शिवराज प्रदेश की जनता के सामने अपना हिसाब दें।

जल्द होगा टिकटों का ऐलान
विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर सिंधिया बोले कि 40 से 50 प्रतिशत तक टिकटों की घोषणा चुनाव से दो महीने पहले कर दी जाएगी और बाकी टिकटों का ऐलान चुनाव से एक महीने पहले होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जीतने वाले उम्मीदवार को ही पार्टी टिकट देगी।

Prashar

This news is Prashar