मंदसौर गोलीकांड पर बोले सिंधिया, ‘मैं CM होता तो 6 परिवारों से माफी की भीख मांगता’

8/11/2018 10:41:15 AM

मंदसौर : मप्र कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बरखेड़ापंथ में मौजूद रहे। यहां उन्होंने किसान आंदोलन के दिवंगत अभिषेक पाटीदार की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर ‘मैं प्रदेश का सीएम होता तो उसी दिन किसान आंदोलन में मृत 6 किसानों के घर जाकर उनके परिवारों से माफी की भीख मांगता, लेकिन सीएम तो किसानों की जान पर बोलियां लगाने लगे, उनमें वो संवेदनशीलता ही नहीं दिखी। किसानों की जायज मांगों का सरकार ने ऐसा जवाब दिया और छाती पर गोलियां चलाईं’।



सिंधिया ने कहा कि जब तक कातिलों को सजा नहीं मिल जाती, इन परिवारों को न्याय नहीं मिल जाता, मेरा संकल्प है कि मैं फूलमाला नहीं पहनूंगा और न्याय के बाद ही चैन लूंगा। केवल सूत की माला ही पहनूंगा। उन्होंने कहा कि सभी 6 परिवारों पर सालभर में क्या बीती है, ये समझा जा सकता है।

 

Prashar

This news is Prashar