सिंधिया ने 2024 के चुनाव में जीत का किया दावा, बोले- PM मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार

11/4/2022 6:26:41 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में पीएम मोदी और सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की। सिंधिया ने 2024 चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश व प्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विकास और प्रगति की जो श्रृंखला देश प्रदेश में शुरू हुई है वह निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से अपना परचम लहराएगी।

सिंधिया ने कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के कार्यक्रम में जिस तरह से ग्वालियर चंबल सहित पूरे प्रदेश को विकास की नई सौगातें देने की घोषणा की गई है। उस पर निरंतर काम चल रहा है। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट का निर्माण भी तय समय सीमा में पूरा होगा। जिस तरह से मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है और हर लाडली के खाते में 25 हजार रुपए भेजे हैं, उसी तरह से देश को विमान सेवाओं की सौगात भी देने की घोषणा की गई है। इंदौर-चंडीगढ़ और भोपाल-उदयपुर हवाई सेवाओं की नई सौगात दी गई है। इसलिए उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत हासिल करेगी। वही केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 में सरकार पूर्ण बहुमत से बनाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News