सिंधिया कन्या विद्यालय ने अपने 63 वर्ष पूरे किए, राजमाता ने रखी थी नींव

10/14/2019 5:43:59 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): देश के सबसे प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूलों में शुमार, ग्वालियर का सिंधिया कन्या विद्यालय के अपने 63वा स्थापना दिवस मनाया गया। आपको बता दें कि इस विद्यालय की स्थापना स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने की थी। राजमाता सिंधिया की जयंती के दिन इसे सिंधिया कन्या विद्यालय ने राजमाता की जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया गया। सिंधिया कन्या विद्यालय में दो दिवसीय स्पोर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम में अध्यक्षता स्कूल की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर माधवी राजे सिंधिया ने की।



सिंधिया कन्या विद्यालय के विशाल प्रांगण में खेल समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुधी रंजन मोहनी चीफ सेक्रेटरी उपस्थित रहे, वे 1982 बैच के IAS अधिकारी रह चुके हैं। चीफ सेक्रेटरी बनने से पूर्व वे 'बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन' के चेयरमैन पद पर रह चुके हैं। यह समारोह सुधी रंजन मोहनती की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर चेयरमैन बोर्ड ऑफ गवर्नर राजमाता माधवी राजे सिंधिया, डॉ. वी. के. गंगवाल, डॉ. ज्योति बिन्दल, उज्जवला फालके, कीर्ति फालके उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के आगमन पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा पुष्प भेंट देकर स्वागत किया गया।



इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदनों द्वारा, माधवी, उषा, वसुन्धरा और यशोधरा मार्चपास्ट का आयोजन किया गया। जिसकी सलामी मुख्य अतिथि सुधी रंजन मोहनती द्वारा ली गई। इसके उपरान्त राजमाता माधवी राजे सिन्धिया द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मीट प्रारम्भ की घोषणा की गयी। खेल कप्तान स्नेहा पटेल ने सभी छात्राओं की ओर से खेल भावना की शपथ ली। गेम्स प्रोजेक्ट कु. चिन्मय तिवारी द्वारा कु. स्नेहा पटेल को मशाल प्रदान की गई। जिन्होंने उसे प्रज्वलित किया। इस तरह अनेक तरह खेल एवं डांस के अनेक प्रकार के कार्यक्रम किये।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar