Video: PM मोदी CRPF के जवानों को शहीद का दर्जा दें -ज्योतिरादित्य सिंधिया

3/6/2019 4:00:46 PM

शिवपुरी: कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को शिवपुरी में 202 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने पहुंचे। पॉटरीज की जमीन पर औपचारिक पूजन के बाद भगवत सहाय सभागार में भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया था। जहां उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी को आड़े हाथो लिया।



सिंधिया ने कॉलेज का निरीक्षण भी किया। वहीं मौके पर मौजूद मीडिया के रुबरु भी हुए। जब उनसे दिग्विजय सिंह के पुलवामा हमले को हादसा के बयान संबंधी पूछा गया तो सिंधिया दिग्गी राजा का बचाव करते नजर आए।उन्होंने कहा कि आतंक के मामले में हम सब भाजपाई कांग्रेसी नहीं हैं। हम सब भारतीय हैं।सरकार को दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। आतंकवाद को रोकना चाहिए। मोदी सरकार 14 फ़रवरी से आज तक पुलवामा हमले में मारे गए सीआरपीएफ के जवानों को शहीद का दर्जा तक नहीं दिया है। जब हमला हुआ था तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बूथ लेवल कार्यकताओं की मीटिंग लेने और डिस्कवरी चैनल की शूटिंग में व्यस्त थे।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR