सिंधिया रियासत की ऐतिहासिक प्रेस जल्द होगी बंद, सरकार ने दिए आदेश

3/5/2021 3:05:05 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): 109 साल पुरानी सरकारी प्रेस जल्द बंद कर दी जाएगी। सिंधिया रियासत द्वारा 1912 में स्थापित इस प्रेस में जयाजी प्रताप अखबार प्रकाशित, राज्य के हुक्मराने और गजट का प्रकाशन होता था।

यहां निर्वाचन की गोपनीय सामग्री सहित सरकारी दस्तावेज का प्रकाशन किया जाने लगा। अभी यहां नगरीय निकाय चुनाव की पीठासीन व सेक्टर अधिकारियों की 30 हजार डायरियों का प्रकाशन व जिल्दसाजी का काम चल रहा है, लेकिन जैसे ही सरकार के इस आदेश की खबर प्रेस में काम करने वाले लोगों को लगी है, तो उनके चेहरे पर मायूसी छा गई है।

वहीं, प्रेस के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल ग्वालियर की गर्वमेंट प्रेस के साथ इंदौर, रीवा के गवर्नमेंट प्रेस बंद करने का आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल ग्वालियर सहित इंदौर व रीवा के गवर्नमेंट प्रेस में कुल 1286 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 495 अभी खाली हैं। इन खाली पदों को सरकार ने खत्म कर दिया है।  

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma