CM शिवराज से मुलाकात से पहले सिंधिया का बड़ा बयान, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

11/30/2020 2:50:19 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले BJP सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है। CM शिवराज सिंह चौहान से होने वाली बैठक को लेकर सिंधिया ने कहा है कि वे मंत्रिमंडल को लेकर बैठक नहीं कर रहे हैं। बल्कि ये तो सीएम शिवराज का विशेषाधिकार है। इसके साथ ही सिंधिया ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है।



मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि, कांग्रेस में जो अंदर का खेल है वो अब बाहर आ रहा है। यही कांग्रेस की पृष्ठभूमि रही है और आज यह उजागर हो कर बाहर आ रही है। CM शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा है कि उनकी शिवराज से विकास के मुद्दों पर बात होगी।



तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह भी रहे मौजूद...
भोपाल आगमन पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ शिवराज सरकार में मंत्री गोविंद सिंह और तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सीएम शिवराज की ये बैठक 19 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन इसी दौरान शिवराज के ससुर घनश्याम दास मसानी के निधन के चलते ये बैठक नहीं हो पाई।
 

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari