सिंधिया के बेटे महाआर्यमन के साथ 12 लाख की ठगी, जानिए पूरा मामला
Tuesday, May 21, 2024-07:09 PM (IST)
ग्वालियर(अंकुर जैन): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे की कंपनी के साथ 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी के आरोप कंपनी के प्रोक्योरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता और साथी वेंडर्स पर लगे है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। कंपनी के डायरेक्टर सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया और उनके पार्टनर सुर्यांश जैन हैं।
हाईपर ग्रोसर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर उत्कर्ष हंडे निवासी जीवाजी गंज ने जनकगंज थाने में एक शिकायती आवेदन दिया था। शिकायत में बताया गया है कि कंपनी माय मंडी एप के माध्यम से सब्जी और फल की खरीद फरोख्त का कारोबार करती है। कंपनी के प्रोक्योरमेंट मैनेजर शिवम गुप्ता ने कंपनी के साथ लगभग 12 लाख रुपए की ठगी की है। शिवम ने खुद की कंपनी श्याम ट्रेडिंग के बिल लगाकर सस्ते माल को महंगे दामों में कंपनी को बेचा है। शिवम का कार्यक्षेत्र मंडी है और उस पर मंडी से सब्जी व फल की खरीद फरोख्त का जिम्मा है।
शिकायत के अनुसार एक कर्मचारी के कंपनी से नौकरी छोड़ने के बाद शिवम पर लगाए गए आरोपों के आधार पर उक्त खुलासा हुआ। पुलिस ने कंपनी के मैनेजर उत्कर्ष हंडे की शिकायत पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल कंपनी डायरेक्टर के नामों को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर दर्ज किया गया है।