सिंधिया का पार्टी को अल्टीमेटम, प्रदेशाध्यक्ष बनाओ नहीं तो छोड़ दूंगा कांग्रेस

8/30/2019 12:11:34 PM

भोपाल(ब्यूरो): मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर लगातार घमासान जारी है। कर्टानक, राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस में बगावत देखने को मिल रही है। बगावत के यह सुर किसी और के नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के देखने को मिले हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष पद की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाओ नहीं तो वे पार्टी छोड़ देंगे। 

ये नेता है दौड़ में...
गौरतलब है कि सीएम कमलनाथ के प्रदेशाध्यक्ष के पद से इस्तीफे की पेशकश के बाद कई नेता दावेदारी ठोक रहे हैं। इस रेस में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, मंत्री बाला बच्चन, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। इस दौरान सिंधिया ने इस पद की मांग करते हुए पार्टी को धमकी दे दी है।



बता दें कि गुरुवार को सीएम कमलनाथ दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। उनके इस दौरे को प्रदेशाध्यक्ष पद के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं पार्टी के प्रदेश के नाम पर एक दो दिन में मुहर लग सकती है।

 

meena

This news is Edited By meena