सिंधिया बोले- मध्यप्रदेश में जो आजतक नहीं हुआ, हम वो काम कर रहे हैं! उपचुनाव में जीत का दावा

10/14/2021 6:55:56 PM

डबरा (भरत रावत):  जल जीवन ग्रामीण मिशन के तहत टेकनपुर में डाली गई नल जल योजना का लोकार्पण केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। सिंधिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और नौ देवियों के रूप मैं उपस्थित कन्याओं के पूजन के साथ किया।

इस दौरान सिंधिया ने कहा, कि देश की मोदी सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जो देश में अंतिम पंक्ति के आदमी की चिंता पहले करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए विभिन्न योजनाएं प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं।प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार चल रही है जो विकास कार्यो की सौगात प्रदेश में ला रही है। सिंधिया के मुताबिक अभी तक प्रदेश में जो काम नहीं हुए वह अब हो रहे है, अब चाहे बारकरी जिगनिया की नहर हो या डबरा में 100 बिस्तर का अस्पताल। सभी के निर्माण कार्य चालू है।

वहीं इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपचुनाव को लेकर भी सभी सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया, सिंधिया ने कहा, कि जनता भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार के काम से बहुत खुश है, और वह चुनाव में उसे आशीर्वाद देगी।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari