सिंधिया बोले- मैं ग्वालियर-चंबल का कोटवार हूं, क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य

Monday, Mar 24, 2025-05:42 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल का कोटवार हूं, क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य है। सिंधिया ग्वालियर-चंबल संभाग के दो दिवसीय  भ्रमण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विद्युत उपकेंद्र, नगर पालिका परिषद भवन और तहसील कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें ना पद का मोह है और ना ही कुर्सी की लालसा, बल्कि उनकी एकमात्र अभिलाषा जनता के दिल में स्थान बनाने की है।

PunjabKesari

सिंधिया ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है। आज मैं आपके सामने सेवक और सुरक्षा प्रहरी के रूप में खड़ा हूं। मैं ग्वालियर-चंबल का कोटवार हूं, और मेरी जिंदगी का एकमात्र लक्ष्य क्षेत्र की जनता का विकास करना है।

सिंधिया ने कहा कि यह क्षेत्र विकास के नए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और उनकी जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति को इस प्रगति से जोड़ा जाए। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में अधोसंरचना, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे ग्वालियर-चंबल का हर नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थिति रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News