अयोध्या फैसले पर बोले सिंधिया- देश में अमन चैन सौहार्द कायम रहे

11/11/2019 1:59:06 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अयोध्या रामजन्मभूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। साथ ही सिंधिया ने कहा कि देश में अमन चैन सौहार्द कायम रहे।

वहीं सिंधिया ने कहा कि अब देश में प्रगति और विकास के मुद्दे पर काम होना चाहिए। जब उनसे दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो सिंधिया इस पर कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए। पीसीसी चीफ बनाए जाने के सवाल पर सिंधिया ने कहा मुझे पद की कोई लालसा नहीं हैं। मैं जनसेवा के लिए काम करता हूं।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बनी असमंजस की स्थिति पर सिंधिया ने कहा कि वहां इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि महाराष्ट्र में जनमत बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को मिला है, लेकिन दोनों दलों के बीच सरकार बनाने को लेकर बड़ी ही विचित्र स्थिति बनी हुई हैं। वहां जल्द सरकार बने इसका प्रयास हो रहा हैं, हमारी बातचीत चल रही है। सिंधिया सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे हैं। वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh