शिवराज पर बरसे सिंधिया, कहा,'हेलिकॉप्टर में बैठने वालों को सड़क के गड्ढे नहीं दिखते'

11/14/2018 12:18:27 PM

भोपाल: जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, विपक्ष पार्टियों द्वारा आरोप, प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो रहा है। इसी कड़ी में सिंधिया ने भोपाल में एक सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर तीखे वार किए हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को खाना नहीं, किसान को फसलों के दाम नहीं, नौजवानों को रोजगार नहीं और शिवराज को चिंता नहीं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में बैठे बड़े साहब पीएम मोदी ने कहा था फसलों के डेढ़ गुना दाम देंगे, अच्छे दिन आएंगे। क्या अच्छे दिन आए? सिंधिया के जुबानी हमलों का दौर इतने में ही न रूका।

उन्होंने आगे कहा कि 'भई हेलिकॉप्टर में बैठने की आदत हो जाए तो, सड़क के गड्ढे नहीं दिखते, मखमल की सड़क दिखती है।' उन्होंने आगे कहा कि 'प्रदेश में 15 सालों  से सत्ता की डोर BJP के हाथों में है, लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। कांग्रेस सरकार के समय लहसुन के भाव 10 से 15 हजार रुपए प्रति क्विंटल थे। आज 300 रुपए क्विंटल तक हो गए हैं। किसान कर्जदार हो गए हैं'। 
 

suman

This news is suman