मंत्री बनते ही हैक हुआ सिंधिया का FB अकाउंट, PM मोदी के खिलाफ डाले गए पोस्ट, कुछ ही देर में हुई रिकव

7/8/2021 5:26:40 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कुछ ही घंटों बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया। जिसके बाद जिस शख्स ने उस अकाउंट को हैक किया उसमें सिंधिया के पुराने (कांग्रेस के सदस्य होने के) वीडियो डाल दिए गए। जिसमें वे खुलकर कांग्रेस और सोनिया गांधी की तारीफ कर रहे हैं, साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं।


सिंधिया के फेसबुक वॉल से PM मोदी और बीजेपी के खिलाफ वीडियो भी अपलोड कर दिए गए जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं। वहीं मामले की जानकारी तत्काल ही सायबर सेल को दी गई। साइबर सेल के अधिकारी के मुताबिक कुछ ही मिनटों में सिंधिया का फेसबुक अकाउंट रिकवर कर लिया गया। साथ ही, अपलोड किये गए वीडियो भी हटा दिए गए। 



वहीं बीजेपी नेता कृष्णा घाडगे का कहना है कि अब अकाउंट रिकवर कर लिया गया है। सभी अधिकार फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया की टीम को मिल गए हैं। इसलिए तत्काल रिकवर होने के चलते मामले की शिकायत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि एक्सपर्ट की टीम अपने स्तर पर यह पता लगा रही है कि अकाउंट को किसने और कहां से हैक किया।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari