सिंधिया के फैन्स को झटका, नहीं बन पाएगें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

6/3/2019 8:44:44 AM

भोपाल: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को बदलने की मांग ने जोर पकड़ लिया। जिसका एक बड़ा कारण चुनावों में मिली करारी हार है। पार्टी की कमान ऐसे हाथ में सौंपने की मांग की जा रही है जिससे पार्टी की बिगड़ी स्थिति को सुधारा जा सके। ऐसे में पूर्व सांसद ज्योतिरादित्या सिंधिया को नेतृत्व दिए जाने की अटकलें भी तेज हैं। लेकिन शनिवार को संपन्न हुए कांग्रेस बैठक में सिंधिया समर्थकोंं को बड़ा झटका लगा सकता है। जिसमें इस बात पर चर्चा की गई है कि हारे हुए उम्मीदवार को प्रदेश की कमान नहीं सौंपी जाएगी।



कांग्रेस हाईकमान की भी यही इच्छा है कि पार्टी का नेतृत्व किसी नए चेहरे को देना चाहिए। जिनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव, रामनिवास रावत और कांतिलाल भूरिया दौड़ से बाहर हो सकते हैं। जिसका एक बड़ा कारण लोकसभा चुनाव में हार है क्योंकि कांग्रेस की बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि प्रदेशाध्यक्ष चुनाव में हारे हुए नेताओं को नहीं बनाया जाएगा। इन हालातों को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि सिंधिया का प्रदेश अध्यक्ष बनना मुश्किल है।

meena

This news is meena