किसानों को लेकर सिंधिया ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, की ये मांग

4/26/2020 3:58:12 PM

भोपाल: बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज कैबिनेट में शामिल हुए कमल पटेल को बधाई दी है, साथ ही किसानों को लेकर मांग भी की है। 
 


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ‘मैं आपका ध्यान मध्य प्रदेश के किसानों की एक बड़ी गंभीर समस्या की ओर दिलाना चाहता हूं । हमारे प्रदेश में इस बार चने और सरसों की बंपर पैदावार हुई है। इन दोनों फसलों की सरकारी खरीद की सीमा अभी क़रीब 15 एवं 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर क्रमशः है। मेरा आपको सुझाव है कि यह प्रयास हो कि कोरोना संकट की इस घड़ी में प्रदेश के किसानों की चने और सरसों की फसल की सरकार द्वारा खरीद सीमा 20 क्विंटल तक वृद्धि की जाए तो संकट से जूझ रहे किसान को बहुत सहयोग और सहायता मिल जाएगी। मुझे आशा है मध्य प्रदेश के अन्नदाता के हित में शीघ्र ही आपका विभाग इस विषय में सकारात्मक एवं सशक्त कदम उठाएगा।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar