EOW का शिकंजा- माखनलाल विवि के पूर्व वीसी सहित 20 प्रोफेसर्स पर केस दर्ज

4/15/2019 11:38:56 AM

भोपाल: प्रदेश में ईओडब्ल्यू की ताबड़तोड़ कर्रवाई का दौर जारी है। ई-टेंडरिंग मामले के बाद अब माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला सहित 20 प्रोफेसर्स के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र की एफआईआर दर्ज कर ली है। ईओडब्ल्यू ने एफआईआर में जिक्र किया है कि 2003 से 2018 के बीच संस्थान में यूजीसी के नियमों के विपरीत अपात्र व्यक्तियों की नियुक्ति की गई है। कुठियाला ने विश्वविद्यालय के अकाउंट से संघ से जुड़ी संस्थाओं व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित अन्य संस्थाओं को मनमाने भुगतान किए हैं। इसके अलावा खुद व परिवार के सदस्यों पर भी खर्च किया।
 


बता दें, विवि के रजिस्ट्रार दीपेंद्र सिंह बघेल ने दो दिन पहले ईओडब्ल्यू को इन गड़बड़ियों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था। लेकिन रविवार शाम 5 बजे एफआईआर दर्ज करने के बाद विश्वविद्यालय में हलचल तेज हो गई और विरोध शुरू हो गया। इसके बाद बघेल ने कहा कि ईओडब्ल्यू को जांच के बाद ही कार्रवाई करनी थी, क्योंकि पहले जो जांच हुई है वह प्रारंभिक रिपोर्ट थी। 

 

suman

This news is suman