''रीवा में खुलेगा राज्य का दूसरा मॉडल करियर प्रशिक्षण केन्द्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार''

8/12/2018 5:30:32 PM

रीवा : रीवा के अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय परिसर में 17 अगस्त को सीआईआई प्रदेश का दूसरा मॉडल करियर और कौशल केन्द्र खोलेगा। ये बात उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मॉडल करियर और कौशल केन्द्र की समीक्षा बैठक में कही।

दरअसल, मंत्री ने रीवा में मॉडल करियर और कौशल केन्द्र के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि केन्द्र के शुभारंभ के अवसर पर वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की 35 से अधिक कम्पनियां भाग लेंगी।

उन्होंने बताया कि रीवा में मॉडल करियर प्रशिक्षण एवं कौशल केन्द्र की स्थापना होने से क्षेत्र के चार हजार से अधिक युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे। सीआईआई द्वारा केन्द्र में युवाओं को 3 से 6 माह तक का अल्पकालीन प्रशिक्षण देकर दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनके कौशल का विकास कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है।

Prashar

This news is Prashar