24 घंटे के अंदर सुसाइड का दूसरा मामला, ऑनलाइन गेम के कारण एक और युवक ने लगाई फांसी

9/5/2021 6:34:51 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में ऑनलाइन गेम के बढ़ते चलन को लेकर आत्महत्या जैसे मामले लगातर सामने आ रहे है। ताजा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्ष के युवक द्वारा आपने ही घर मे फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित विजय श्री नगर में रहने वाले रजत राठौर नामक 22 वर्षीय युवक द्वारा फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि रजत अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर एक ऑनलाइन मोबाइल गेम की एप्लीकेशन तैयार कर रहा था, और इसी को लेकर काफी दिनों से वह इस एप्लीकेशन के निर्माण में लगा हुआ था, और ऑनलाइन गेम भी काफी खेलता था। लेकिन बीती रात मृतक रजत द्वारा अपने ही कमरे में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली, और जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो उनके द्वारा तुरंत उसे फंदे से उतारकर अरविंदो हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान रजत की मौत हो गई उसके बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवाया है, और जांच भी शुरू की है।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari