लॉकडाउन में बिना बैंड बाजा के निकली बारात, देखिए शादी में कैसे बनाई सोशल डिस्टेंसिंग

5/15/2020 6:26:18 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): देश में लॉकडाउन को हुए करीब 50 दिन हो चुके हैं। ऐसे में लोगों के शादी विवाह से कार्यक्रम रुके हुए हैं। शासन द्वारा कार्यक्रमों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसका पालन करते हुए लोग अपने कार्यक्रम संपन्न कर रहे हैं। पन्ना के सिंचाई कॉलोनी निवासी कुशवाहा परिवार की लड़की की शादी 25 अप्रैल को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन की वजह से शादी संपन्न नहीं हो सकी।



लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन के चलते परिवार के सदस्यों ने लॉकडाउन में ही शादी करने की इच्छा व्यक्त की जिसके बाद प्रशासन से शादी करने की अनुमति ली और छतरपुर से दुल्हन परिवार के साथ पन्ना आई और मंदिर में विधि विधान के साथ बिना गाजे-बाजे के साथ शादी समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।



मंदिर के पुजारी व परिवार के कुछ ही सदस्यों के बीच शादी समारोह संपन्न हुआ। शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन ने चेहरे में मास्क लगाकर ही फेरे लिए और परिवार के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। शादी में शामिल होने आए  लोगों के लिए बकायदा हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर और साबुन की भी व्यवस्था की गई ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण ना फैले और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा पन्ना जिले में यह दूसरी लॉक डाउन के बीच हुई शादी है। वही इस शादी में दूल्हा-दुल्हन सहित परिजन भी खुश नजर आए।

meena

This news is Edited By meena