किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण होगा जल्द शुरू, CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश
Friday, Jan 31, 2020-11:14 AM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार किसान कर्ज माफी के दूसरे चरण की प्रक्रिया फरवरी में शुरू करने जा रही है। इसे लेकर सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। दूसरे चरण में करीब साढ़े चार हजार करोड़ के कर्ज माफ किए जाने है।
सीएम कमलनाथ ने दूसरे चरण की कर्जमाफी शुरू करने को लेकर मंत्रालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। दूसरे चरण में करीब सात लाख किसानों के कर्ज माफ होने हैं। सीएम कमलनाथ ने कहा कि पहले चरण में जो किसान फसल ऋण माफी का फायदा लेने से छूट गए हैं, उन्हें दूसरे चरण की कर्ज माफी की प्रक्रिया में लाभ देना होगा। इसी को लेकर सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों के आवेदन 31 जनवरी तक लिए जाएं ताकि उन किसानों को भी लाभ मिल सके।